बाड़मेर, डिस्कॉम में जनवरी 2025 से प्रति माह विद्युत उपभोक्ताओं का बिल जारी करने की प्रक्रिया को लेकर डिस्कॉम कार्मिको ने नई बिलिंग व्यवस्था से पूर्व उपभोक्ताओं की संख्या एवं क्षेत्रफल के आधार पर पर्याप्त स्टाफ लगाने की मांग की है। इस संबंध में गुरूवार को सहायक राजस्व अधिकारियों सहित डिस्कॉम कार्मिको ने अधीक्षण अभियंता के नाम लेखाधिकारी को ज्ञापन सौपकर बताया कि वर्तमान में बाड़मेर जिले में फील्ड में रीडिंग लाने वाले कर्मचारियों की संख्या बहुत ही कम है। ऐसे में कई बार लाईनमैन से रीडिंग मंगवानी पड़ती है तब कहीं जाकर दो महिने की रीडिंग का कार्य पूर्ण हो पाता है। लेकिन अब निगम द्वारा प्रति माह बिल जारी करने के लिए कंपनी को ठेका दिया गया है। लेकिन इस ठेके में कंपनी द्वारा कोई कर्मचारी रीडिंग लाने के लिए नहीं लगाए जा रहे है और निगम में कार्यरत ही तकनीकी कर्मचारियों से रीडिंग लाने के निर्देश मिल है। इससे निगम कर्मचारियों में रोष है। उन्होने बताया कि पहले ही निगम कर्मचारी विद्युत आपूर्ति रखरखाव, बकाया राशि वसूली, नए कनेक्शन करने के कार्याे में लगे हुए है, इस कारण मीटर रीडिंग कार्मिक बहुत ही कम है। ऐसे में बिना पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध कराए प्रति माह बिलिंग कराने का ठेका न्यायोचित नहीं है। इसलिए प्रतिमाह बिलिंग जारी करने से पूर्व पर्यात कर्मचारी कंपनी के माध्यम से या निगम में भर्ती के माध्यम से लगाने की मांग की। इस अवसर पर सहायक लेखाधिकारी बंशीधर पंवार, युधिष्ठर कड़ेला, अमित कुमार, भीयाराम चौधरी, राकेश मीणा, रमेश पंवार, अजित कुमार, राहुल गुप्ता, सुमेरसिंह मीणा, विनोद मेहरा सहित विभिन्न उपखण्डो के सहायक राजस्व अधिकारी व विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।