जब लोग नई कार की डिलीवरी लेने जाते हैं तो वह पल उनके लिए बहुत खास होता है। इस दौरान बहुत से लोग काफी एक्साइटमेंट में रहते हैं जिसकी वजह से वह कुछ गलतियां कर बैठते हैं और उसका खामियाजा बाद में भुगतना पड़ता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको कार की डिलीवरी से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इसके बारे में बता रहे हैं।
नई कार खरीदने के दौरान लोगों में काफी उत्साह रहता है। इस दौरान बहुत कुछ गलतियां कर बैठते हैं, जिसकी वजह से उन्हें बाद में परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपको नई कार की डिलीवरी लेने से पहले काफी काम के साबित हो सकते हैं। वहीं, इन चीजों को आपको कार की डिलीवरी (Pre Delivery Inspection Checklist) लेने से पहले जरूर चेक करना चाहिए। आइए जानते हैं इसके बारे में।
1. कार का एक्सटीरियर चेक करें
- कार के बॉडी पैनल को चेक करें कि उसमें डेंट, खरोंच या असमान पैनल गैप तो नहीं हैं।
- कार पर ऑरेंज पील या ओवर स्प्रे जैसे किसी भी पेंट के डिफेक्ट तो नहीं है।
- टायर के सही साइज और ट्रेड की गहराई को चेक करें और घिसाव या पंक्चर चेक करें।
- पहिए और रिम पर किसी तरह के नुकसान या दरार को चेक करें, क्योंकि उन्हें बदलना महंगा हो सकता है।
2. कार का इंटीरियर चेक करें
- डैशबोर्ड पर चेक करें सभी वार्निंग लाइट, गेज और डिस्प्ले सही से काम कर रहे हैं या नहीं।
- सीट और अपहोस्ट्री पर चेक करें कि उसपर दाग, फटे या असमान घिसाव तो नहीं है।
- इंफोटेनमेंट सिस्टम चेक करें कि ऑडियो, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन सही से काम करे हैं।
- डिलीवरी से पहले चेक करें कि कार के इंटीरियर से किसी तरह की गंध तो नहीं आ रही हैं न।
3. इंजन और परफॉर्मेंस चेक करें
- इंजन ऑयल और फ्लूइड को चेक करें कि ऑयल लेवल और अन्य जरूरी फ्लूइड (जैसे कूलेंट, ब्रेक, ट्रांसमिशन) सही है या नहीं।
- कार की बैटरी को चेक करें कि वह अच्छी स्थिति में है न। उसमें किसी तरह का रिसाव या जंग लगने के संकेत तो नहीं दिख रहे हैं।
- इंजन स्टार्ट करने के दौरान ध्यान से सुनें कि कहीं कोई किसी भी असामान्य आवाज या कंपन तो नहीं आ रही है।
- ट्रांसमिशन और गियर शिफ्ट को चेक करें कि इनमें किसी तरह की समस्या तो नहीं आ रही है।
4. डॉक्यूमेंट और वारंटी चेक
- कार की डिलीवरी से पहले यह चेक करें कि कार में ऑनर मैनुअल दिया गया है और वह पूरा है।
- ओवर मैनुअल के साथ ही वारंटी शर्तों, अवधि और माइलेज सीमा को भी चेक जरूर करें।
- यह जरूर देखें कि मौजूदा सर्विस रिकॉर्ड या मेंटेनेंस हिस्ट्री कार में मिल रही है या नहीं।
- वेरीफाई करें कि नई कार आपके नाम पर रजिस्टर की गई है और बीमा भी आपके नाम पर है।