बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर के संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी और हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में बुधवार को जयपुर में सर्व हिंदू समाज ने बड़ा प्रदर्शन किया। बड़ी चौपड़ पर हुए इस ऐतिहासिक विरोध प्रदर्शन में हजारों लोगों ने भाग लिया। प्रदर्शनकारियों ने जय श्रीराम के नारे लगाते हुए बांग्लादेश सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन में संत-महंत, जनप्रतिनिधि, महिलाएं, युवा और सर्व हिंदू समाज के लोग शामिल हुए।धरना स्थल पर बनाए गए मंच पर केवल संत-महंत उपस्थित थे, जबकि सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा, हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य, महापौर सौम्या गुर्जर, महापौर कुसुम यादव और अन्य जनप्रतिनिधि नीचे सड़क पर बैठे। प्रदर्शनकारियों ने भगवा ध्वज और सेव हिंदू इन बांग्लादेशजैसे संदेशों वाली तख्तियां थाम रखी थीं। कार्यक्रम के दौरान बंटोगे तो कटोगे, एक रहेंगे नेक रहेंगे का नारा दिया गया।वक्ताओं ने जात-पात से ऊपर उठकर हिंदू समाज को एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने केंद्र सरकार से बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों के मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र संघ और मानवाधिकार परिषद में उठाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से बांग्लादेश पर दबाव बनाकर वहां हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा करने की अपील की।