पोको इंडिया 17 दिसंबर को दो स्मार्टफोन POCO M7 Pro 5G और POCO C75 5G को भारतीय बाजार में पेश करेगी। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर इन दोनों स्मार्टफोन की माइक्रो साइट लाइव हो चुकी है। इस माइक्रो साइट में इन दोनों अपकमिंग फोन से जुड़ी कई डिटेल्स देखने को मिल रहे हैं। यहां हम आपको इनकी खूबियों के बारे में बता रहे हैं।
POCO ने एलान किया है कि वह भारत में दो स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। कंपनी 17 दिसंबर को POCO M7 Pro 5G और POCO C75 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर दोनों स्मार्टफोन की माइक्रो साइट लाइव हो चुकी है। इसमें कंपनी ने इन स्मार्टफोन को टीज करते हुए इनके डिजाइन और मुख्य फीचर से पर्दा उठाया है। यहां हम आपको पोको के इन दोनों स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
POCO M7 Pro 5G की संभावित खूबियां
POCO M7 Pro और C75 5G स्मार्टफोन भारत में 17 दिसंबर को लॉन्च होंगे। पोको M7 Pro 5G स्मार्टफोन की खूबियों की बात करें तो इसमें 6.67-इंच का GOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रेजोल्यूशन FHD+ और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। कंपनी ने यह भी दावा किया है कि यह अपने प्राइस सेगमेंट का सबसे ब्राइट डिस्प्ले है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 2100 निट्स है। यह HDR10+ सपोर्ट करती है जिसका कॉनट्रास्ट रेशियो 5,000,000:1 है।
POCO का कहना है कि इस अपकमिंग फोन की डिस्प्ले TUV ट्रिपल सर्टिफिकेशन के साथ आती है, जो SGS आई केयर डिस्प्ले है। पोको के इस फोन में स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।