लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के जन्मदिवस के अवसर पर बुधवार को जिले के डाबी कस्बे में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र वासियों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। । डाबी स्थित निजी कार्यालय पर एकत्रित हुए  समर्थक जुलूस के रूप में ओम बिरला जिंदाबाद के नारे लगाते हुए रक्तदान शिविर में पहुंचे। दर्जनों समर्थकों ने यहां सिंहेश्वरी माता मंदिर परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना को लेकर उत्साह के साथ रक्तदान किया।