कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और टोंक से विधायक सचिन पायलट बुधवार को टोंक विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर रहे. टोंक पंहुचने पर पायलट का कांग्रेस जिलाध्यक्ष ले नेतृत्व में बरौनी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पायलट का स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पायलट ने अजमेर दरगाह मामले पर कहा कि "इसको खोदो वो निकलेगा, उसको खोदो वो निकलेगा. यहां टाबरों को नौकरी मिल नहीं रही और इनको खुदाई की लग रही है"पायलट ने कहा कि एक काम सरकार होने दे रही है मंदिर,मस्जिद खोद दो, इसको खोद दो, उसको खोद दो. उन्होंने कहा कि कुछ ताकतें हैं, जो धीमी आंच पर ऐसे मामलों को सेंकते रहना चाहती हैं. टोंक के बरौनी में मीडिया से बात करते हुए सचिन पायलट ने संभल पर अजमेर दरगाह में सर्वे मामले पर हमला बोलते हुए कहा कि जब 1991 में धार्मिक स्थलों की यथास्थिति को बनाये रखने को लेकर कानून बना हुआ है, लेकिन सरकार लोगों का ध्यान भटकाने को संभल-अजमेर और मंदिर-मस्जिद की खुदाई जैसे काम होने दे रही हैं. वहीं पायलट ने प्रदेश में उपचुनावों में 6 सीटों पर हुई कांग्रेस की हार पर कहा कि यह सही है हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए है किसी को तो जिम्मेदारी लेनी ही होगी, एक व्यक्ति नहीं ले सकता जिम्मेदारी.