राजस्थान में उपचुनाव के बाद दौसा की सियासत बदल गई है. क्योंकि कांग्रेस के डीसी बैरवा (DC Bairwa) ने यहां जीत दर्ज की है. वहीं जीत के बाद डीसी बैरवा अपने क्षेत्र में काफी एक्टिव दिख रहे हैं. इसके साथ ही बीजेपी और किरोड़ी लाल मीणा के खिलाफ लगातार बयान दे रहे हैं. मंगलवार (3 दिसंबर) को दौसा में स्थित एक अस्पताल में आयोजन को लेकर वहां पहुंचे थे. जहां उन्होंने किरोड़ी लाल मीणा पर तंज कसा. वहीं सीएम भजनलाल शर्मा की प्रशंसा की है. डीसी बैरवा ने कहा की सीएम भजनलाल शर्मा की मैं भूरी-भूरी प्रशंसा करता हूं. उन्होंने कहा कि दौसा के लिए सीएम भजनलाल शर्मा अब अच्छा काम कर सकेंगे. क्योंकि वह काफी समय से काम नहीं कर पा रहे थे. दौसा विधायक डीसी बैरवा ने कहा है कि दौसा की जनता ने मुख्यमंत्री का काम कर दिया. मैं पहले ही कह चुका हूं बीजेपी का आधा काम हो चुका है. उन्होंने कहा पिछले कई महीनों से यहां ड्रामा चल रहा था. जिसमें कभी इस्तीफे तो कभी किसी चीज का... लेकिन अब सब यहां खत्म हो गया है. डीसी बैरवा के निशाने पर किरोड़ी लाल मीणा थे, लेकिन उन्होंने उनका नाम नहीं लिया. बैरवा ने मुस्कुराते हुए कहा कि यह तो आपको और जनता को पता है कि यह सब आपको पता है कि इस्तीफा को लेकर पिछले लंबे समय से चल रही बयानबाजी चल रही थी जो सीएम की गले की फांस बनी हुई थी. लेकिन अब यह गले का फांस निकल गया है.बैरवा ने आगे कहा, मुझे उम्मीद है कि अब दौसा के लिए सीएम भजनलाल शर्मा अच्छा काम करेंगे. क्योंकि दौसा की जनता ने उनका आधा काम कर दिया है.