ब्रिटिश वाहन निर्माता MG मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में जल्‍द ही नई इलेक्ट्रिक सुपर कार को लाने की तैयारी की जा रही है। कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि जनवरी 2025 में MG Cyberster EV को भारत लाया जाएगा। इस कार में किस तरह के फीचर्स मिलते हैं। कितनी रेंज और स्‍पीड के साथ इसे चलाया जा सकता है। आइए जानते हैं।

ब्रिटिश कार निर्माता MG की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में कारों और एसयूवी की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि जल्‍द ही MG Cyberster EV को देश में लाया जाएगा। इसमें कितनी दमदार बैटरी और मोटर मिलती है। किस तरह की खासियत के साथ इसे लाया जाता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

MG Cyberster होगी लॉन्‍च

भारतीय बाजार में एमजी की ओर से MG Cyberster EV को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक जनवरी 2025 में इस गाड़ी को देश में लॉन्‍च किया जाएगा। उम्‍मीद है कि इसे Auto Expo 2025 के दौरान ही लॉन्‍च किया जाएगा और कुछ समय बाद से ही इसे बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाएगा।

क्‍या है खासियत

MG Cyberster की सबसे बड़ी खासियत इसका डिजाइन है। इसे इलेक्ट्रिक स्‍पोर्ट्स कार के तौर पर बनाया गया है। जिसमें सिर्फ दो लोग बैठ सकते हैं। इसके अलावा इसमें बटरफ्लाई डोर्स, लो स्‍लंग डिजाइन दिया गया है जो इसे काफी बेहतरीन कारों में शामिल करता है। MG Cyberster EV में एलईडी हेडलाइट्स, 20 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, कनेक्टिड टेललैंप, खुली छत, तीन स्‍क्रीन, आठ स्‍पीकर का बोस ऑडियो सिस्‍टम, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, सात इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम जैसे कई बेहतरीन फीचर्स के साथ ऑफर किया जाएगा।