बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इस क्रम में मंगलवार को जयपुर के बड़ी चौपड़ पर साधु संतों ने आक्रोश प्रदर्शन के रूप में सांकेतिक धरना दिया। वहीं बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा और इस्कॉन के पूर्व सदस्य चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद दो और हिंदू पुजारी को गिरफ्तारी पर आक्रोश जताते हुए नारेबाजी की और बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा की अपील की।साधु संतो के इस विरोध प्रदर्शन में महामंडलेश्वर मनोहर दास महाराज, आचार्य विष्णु नागा, बसंतानंद महाराज, विधायक बालमुकुंद आचार्य, शनि धाम से रंधावा महाराज, सोमेंद्र महाराज, साधवी शिखा शिखर सहित बड़ी संख्या में साधु संत मौजूद रहे। विरोध प्रदर्शन को सनातन धर्म अनुयायियों ने समर्थन दिया।आक्रोश प्रदर्शन में शामिल हुए विधायक बालमुकुंदाचार्य ने कहा- हमारी इस्कॉन की संस्था शिक्षा का काम कर रही है, वहां पर जरूरतमंदों को भोजन और कपड़ों की सेवा का काम कर रही है। आज इस्कॉन जैसी संस्था और संतो को जिस तरीके से प्रताड़ित किया जा रहा है, वह बर्दाश्त से बाहर हो चुका है। आज प्रतिकार के रूप में हम लोग इक्ट्ठा हुए है और आगे जरूरत पड़ी तो हम अपनी बात जयपुर से दिल्ली तक पहुंचाएंगे। जरूरत पड़ी तो हम बांग्लादेश भी जाएंगे।उन्होंने कहा- हमारे सनातनी भाई बंधु जो पुराने समय से वहां पीढ़ी दर पीढ़ी रहते है आए हैं,ये लोग चाहते है कि सनातनी हिंदू धर्म परिवर्तन करें या यहां से पलायन कर जाए। जिस प्रकार ऐसी हरकतें की गई जिहादियों की ओर से ऐसी ही बांग्लादेश में करना चाह रहे है। लेकिन यह हम होने नहीं देंगे। भारत अब मजबूत शक्ति है। उन्होंने कहा- उस जमाने में भारत ने जो बांग्लादेश की मदद की थी तो आप मानिए आज भारत पूरी दुनिया में विश्व गुरु के रूप में महाशक्ति के रूप में उभर कर सामने आया है।