अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हमास को धमकी दी है। द टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक उन्होंने इजराइल के बंधकों को तुरंत रिहा करने के लिए कहा है। ट्रम्प ने कहा कि अगर बंधकों को 20 जनवरी तक रिहा नहीं किया गया, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।ट्रम्प का यह बयान इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की पत्नी सारा से मुलाकात के बाद आया है। सारा ने रविवार को फ्लोरिडा के ट्रम्प इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स में ट्रम्प से मुलाकात की थी। दोनों ने साथ डिनर भी किया था। इस दौरान सारा ने ट्रम्प से गाजा जंग और बंधकों की रिहाई को लेकर बात की थी।7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजराइल पर हमला किया था, जिसमें 1208 इजराइली नागरिकों की मौत हो गई थी। हमास ने इजराइल के 251 नागरिकों को बंधक बना लिया था। इनमें से कुछ बंधकों की मौत हो चुकी है। 97 बंधक अभी भी हमास के पास हैं। इजराइली आर्मी के मुताबिक इनमें से भी 35 बंधकों की मौत हो गई है।