कोटा. कनवास कस्बे में स्थित पुराना थाना परिसर पर शांति समिति एवं सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता सांगोद वृताधिकारी अभय शर्मा ने की। डिप्टी शर्मा ने लोगों से कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं अफवाह नहीं फैलाने की बात कही। वहीं साइबर अपराध जागरूकता की जानकारी दी गई। सदस्यों ने कहा कि कस्बे के मैन रोड़, बस स्टैंड पर दिन के समय भूसे से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली निकलते हैं, जिससे आमजन को परेशानी होती है। कहीं बार जाम की स्थिति भी बनी रहती है। भूसे से भरे ट्रैक्टर ट्राॅली को बाइपास से निकाला जाए। इस पर डिप्टी शर्मा ने भूसे से भरे ट्रैक्टर ट्राॅली को बाइईपास से निकालने के पतराम एसआई को निर्देश दिए। बैठक में नायब तहसीलदार, व्यापार संघ अध्यक्ष हिमांशु सोनी, परशुराम शर्मा ,अब्दुल शकूर कुरैशी, रमेश राठौर, श्याम सोनी, पवन जैन, रेषु जैन, संजय नथिया, गोविंद श्रृंगी आवां,जलील अंसारी सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।