कोटा. सांगोद नगर में बापवर रोड़ स्थित सेन कॉलोनी में वासियों के लिए 15 से 20 वर्ष पूर्व लगवाए गई पानी की टंकी व वाटर कूलर को नगर पालिका प्रशासन द्वारा व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने की नीयत से दो-तीन दिन पूर्व बिना सूचना के पानी की टंकी, नल, वाटर कूलर को स्टैंड सहित उखाड़ कर ले गए। जिससे कॉलोनी वासियों में गहरा रोष व्याप्त है। इस ट्यूबवेल से पुरी कॉलोनी वासियों को समय-समय पर पानी की आवश्यकता की पूर्ति होती थी। यहां पर जानवरों के पीने के पानी के लिए भी टंकी रखी हुई थी, इस टंकी से आम राहगीरों को भी पीने का पानी मिलता था, सभी चीजों को अनदेखा कर नगर पालिका प्रशासन ने यहां से टंकी व वाटर कूलर हटवा दिया।इसे लेकर मोहल्ले वासियों ने सांगोद उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सोपा इसके पश्चात नगर पालिका में जाकर एक से डेढ़ घंटे तक धरना देकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।  इसके पश्चात नगर पालिका प्रशासन के नाम प्रतिनिधि को ज्ञापन सोपा। कॉलोनी वासियों का कहना है कि अगर हमारी मांग शीघ्र पूर्ण नहीं की गई तो कल महिलाओं के साथ मटकी फोड़ विरोध प्रदर्शन कर रोड जाम किया जाएगा।