नेवी चीफ एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने सोमवार को बताया कि फ्रांस के साथ नेवी वैरिएंट वाले 26 राफेल-M विमानों की डील अंतिम स्तर पर पहुंच गई है। साथ ही 3 स्कॉर्पीन सबमरीन की डील पर भी बातचीत अंतिम चरण में है। अगले महीने डील पक्की होने की संभावना है।नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने कहा कि आने वाले 10 सालों में भारतीय नौसेना में 96 जहाज और पनडुब्बियां शामिल की जाएंगी। 62 जहाज और एक पनडुब्बी निर्माणाधीन हैं और अगले साल तक हर महीने एक जहाज नौसेना में शामिल किया जाएगा।पिछले साल जुलाई में रक्षा मंत्रालय ने फ्रांस से राफेल-M जेट विमानों की खरीद को मंजूरी दी थी, जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत INS विक्रांत पर तैनाती के लिए किया जाएगा।पाकिस्तान का नौसैनिक बेड़ा 50 शिप का हो जाएगा। इस पर एडमिरल त्रिपाठी ने कहा कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को देखकर आश्चर्य होता है कि उन्हें जहाज और पनडुब्बियां कैसे मिल रही हैं। भारत पड़ोसी देशों से किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए तैयार है।