राजस्थान में उपचुनाव के बाद से प्रदेश में सियासत बदल रही है. वहीं दौसा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के परिणाम बीजेपी के लिए चौंकाने वाला है. क्योंकि प्रदेश में बीजेपी ने उपचुनाव में सात में से 5 सीटों पर जीत हासिल की है. लेकिन दौसा सीट जो हॉट सीट थी और इस पर बीजेपी नेताओं ने काफी मेहनत भी किया था. लेकिन इसके बावजूद यह सीट बीजेपी के हाथ से निकल गई. दौसा सीट पर किरोड़ी लाल मीणा की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी थी. उन्होंने अपने भाई जगमोहन मीणा को जीताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी. लेकिन फिर भी जीत हासिल नहीं कर पाए. दौसा हार के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने अपनों के दगा देने का दर्द भी जाहिर किया. ऐसे में अब बीजेपी के अंदर इस हार को लेकर घमासान मचने लगा है.दौसा में ऐसी ही घटना रविवार (1 दिसंबर) को हुई. जब जिले में बीजेपी की संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें एक कार्यकर्ता ने दौसा हार को लेकर जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल शर्मा के साथ भरी सभा में गाली गलौज करने लगा. इस घटना के बाद ही कहा जा रहा है कि दौसा में बीजेपी के अंदर सही नहीं चल रहा है. दौसा में बीजेपी के संगठनात्मक कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पहुंचने वाला थे. लेकिन इस बैठक से पहले ही स्थानीय कार्यकर्ता रितेश पारीक जगमोहन मीणा की हार को लेकर नाराज थे. कुछ बात को लेकर रितेश पारीक ने बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल शर्मा को भरी महफिल में गालियां देने लगा. कार्यकर्ता काफी आक्रामक हो गया. इस दौरान वहां बांदीकुई विधायक भागचंद टांकडा, महवा विधायक राजेंद्र मीणा और सिकराय विधायक विक्रम बंसीवाल भी मौजूद थे.