कोटा. कनवास कस्बे में बालापुरा के समीप स्थित कर्णेश्वर गौशाला परिसर पर समिति सदस्यों, धर्म प्रेमियों एवं ग्रामवासियों की बैठक समिति अध्यक्ष त्रिलोक विजय की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में आगामी 25 दिसंबर को होने वाली सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के पोस्टर का विमोचन कर्णेश्वर गौशाला परिसर पर किया गया। बैठक में आयोजन को भव्य बनाने को लेकर सभी से विचार विमर्श किया गया। बैठक में कलश यात्रा में भागवत कथा को सिर पर धारण करने के मुख्य यजमान की बोली 51 हजार रुपए से प्रारंभ हुई जिसमे 51 हजार ब्रजराज राठौर, 52 हजार रामप्रसाद शर्मा, 55 हजार नरेंद्र सोनी, 56 हजार रमेश राठौर व 57 हजार रुपए मधुसूदन सोनी की रही। मुख्य भागवत की बोली अनवरत जारी रहेगी जो भी महानुभाव बोली बढ़ाना चाहे वह 9928854677 पर संपर्क कर सकेंगे। बोली का निर्णय आगामी 23 दिसंबर को किया जाएगा जो भी श्रद्धालु बोली लगाना चाहे वह समिति सदस्यों एवं अध्यक्ष से संपर्क कर सकेंगे। भागवत कथा में प्रतिदिन पूजन के लिए 51 सौ रुपए यजमान रहने समिति सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया। भागवत कथा से पूर्व कलश यात्रा में कलश लेने वाली महिलाओं के लिए 51 रुपए शुल्क रखा गया है। बैठक में विभिन्न कमेटियों का भी गठन किया गया है।