सोशल मीडिया पर करता था हथियारों का प्रदर्शन , पुलिस ने पकड़ा छुरा बरामद किया गिरफ्तार
इटावा
इटावा डीएसपी शिवम जोशी द्वारा सोशल मीडिया निगरानी के दौरान सोशल मीडिया इंस्टाग्राम एकाउंड पर हथियार डालकर युवाओं को अपनी ओर प्रभावित करने वाले युवक प्रशांत मेघवाल 21 वर्ष निवासी बामली थाना बारा सदर को इटावा के फतेहपुर रास्ते पर छुरा सहित पकड़ा। आरोपी ने अपने इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ कई रील डाल रखी थी। जिसको डालकर युवाओं को प्रभावित कर अपना रोब बढ़ा रहा था। पुलिस ने आरोपी को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर परेड कराई और गिरफ्तार किया। इटावा डीएसपी शिवम जोशी ने कहा कि इस तरह के लोगों को बक्शा नहीं जाएगा ।