Mahindra XEV and BE series Features हाल ही में महिंद्रा ने अपनी दो इलेक्ट्रिक SUVs को भारत में लॉन्च किया है। यह Mahindra XEV 9e और BE 6e है। इनमें ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जिन्हें महिंद्रा के किसी कार में पहली बार देखने के लिए मिले हैं। इन फीचर्स में ट्रिपल स्क्रीन लेआउट ऑटो पार्क असिस्ट समेत 10 फीचर्स शामिल है।
महिंद्रा ने हाल ही में अपनी XEV 9e और BE 6e को भारत में लॉन्च किया है। इसमें नया डिजाइन से लेकर स्पोर्टी लुक के साथ मिनिमलिस्ट इंटीरियर दिया गया है। इसके आलाव इन दोनों इलेक्ट्रिक में दिए गए फीचर्स काफी एडवांस है। जिन्हें पहली बार महिंद्री के किसी कार में देखने के लिए मिले हैं। ये फीचर्स न केवल एक्स्ट्रा सुविधा प्रदान करती हैं, बल्कि किसी भी महिंद्रा कार में पहली बार शामिल की गई है। आइए उन 10 फीचर्स के बारे में जानते हैं, जिन्हें XEV 9e और BE 6e के साथ पेश किया गया है।
1. ट्रिपल स्क्रीन लेआउट
महिंद्रा XEV 9e में तीन-स्कीन लेआउट दिया गया है, जिसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, इंफोटेनमेंट यूनिट सामने बैठे पैसेंजर के लिए तीसरा डिस्प्ले भी दिया गया है। दो डिस्प्ले का इस्तेमाल ड्राइवर सीट पर बैठा व्यक्ति के लिए और तीसरा सामने वाले यात्री को मूवी और अन्य OTT सामग्री स्ट्रीम करने, गेम खेलने और यहां तक कि ऑनलाइन कॉल में हिस्सा लेने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, इन डिस्प्ले में क्लाइमेट कंट्रोल और वॉल्यूम कंट्रोल करने की सुविधा दी गई है।