इनकम टैक्स की टीम ने आज सुबह राजस्थान सहित तीन राज्यों में 23 ठिकानों पर सुबह साढ़े 5 बजे छापेमारी की। यह छापेमारी उदयपुर गोल्डन एंड लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट से जुड़े हुए लोगों के ठिकानों पर की गई हैं। यह फर्म टीकम सिंह राव की हैं। बताया जा रहा है कि सामान (गुड्स) के अवैध परिवहन के कारण छापेमारी की गई है।आयकर से मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर से मिली सूचना के बाद शिकायत का सत्यापन कराया गया था। इसके बाद आईटी की टीम ने रेड शुरू की। रेड राजस्थान समेत 3 राज्यों में एक साथ की गई। इस में गुजरात में 2 जगहों पर, मुंबई में 1, बांसवाड़ा में 3, जयपुर में 1 और उदयपुर में 16 ठिकानों पर टीमें छापेमारी कर रही हैं। आईटी के अधिकारी कम्पनी के सभी दस्तावेजों की जांच कर रही हैं। कम्पनी के जिम्मेदारों के घरों पर भी टीमें सुबह से सर्च कर रही हैं। जयपुर के विश्वकर्मा में आयकर की छापेमारी चल रही है।