केंद्र सरकार ने पैन कार्ड सिस्टम के अपग्रेड को हरी झड़ी दे दी है। इसके साथ ही नागरिकों को अब नए डिजिटल पैन 2.0 दिए जाएंगे। इस कार्ड में जानकारी क्यूआर कोड में सेव रहेगी। नए पैन को पेश किए जाने के बाद कार्डधारकों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं। इन्हीं सवालों के जवाब सीबीडीटी ने दिए हैं

आयकर विभाग के PAN 2.0 प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखा दी है। जल्द ही पैन कार्डधारकों को नया क्यूआर कोड वाला कार्ड मिलेगा। इसे केंद्र सरकार की डिजिटल इंडिया के तहत लाया जा रहा है। सरकार की ओर से पैन 2.0 को मुहर मिलने के बाद लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, जिनमें सबसे आम यह है कि इसके आने के बाद उनके मौजूदा पैन कार्ड का क्या है। इसे लेकर केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने जानकारी दी है।

मौजूदा पैन कार्ड का क्या होगा?

सीबीडीटी ने बताया कि PAN 2.0 के साथ-साथ लोगों के पुराने पैन कार्ड वैध रहेंगे। इसके साथ ही डिजिटल पैन 2.0 के लिए कार्डधारकों को आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी। उन्हें ईमेल के जरिए यह अपने आप ही मिलने लगेगा। हालांकि, ऐसे लोग जो पैन 2.0 का कार्ड चाहते हैं उन्हें इसके लिए आवेदन करना होगा। इसके साथ ही इसके लिए उन्हें 50 रुपये का शुल्क देना होगा।

इसके साथ ही सीबीडीटी ने पैन कार्डधारकों के कई सारे सवालों के जवाब भी दिे हैं। उन्होंने बताया कि यदि पैन कार्डधारक अपने मौजूदा कार्ड में नाम, जन्मतिथी, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल या पता जैसी जानकारी को अपडेट करना चाहते हैं, तो पैन 2.0 के लिए आवेदन करने के साथ वे इसे फ्री में कर सकते हैं।