ऑस्ट्रेलिया की प्रतिनिधि सभा ने बुधवार को एक बिल पास कर दिया। ये बिल 16 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल मीडिया से प्रतिबंधित कर देगा। अब इसको अंतिम रूप देने का काम सीनेट पर छोड़ दिया गया है। आपको बता दें कि ये अपनी तरह का पहला कानून होगा। इस बिल को देश की प्रमुख पार्टियों का समर्थन है।

आस्ट्रेलिया में 16 वर्ष के कम उम्र के बच्चों को इंटरनेट मीडिया से दूर रखने वाला बिल प्रतिनिधि सभा से बुधवार को पास हो गया। अब इसे सीनेट को भेज दिया गया है। इस बिल को वहां की प्रमुख पार्टियों का समर्थन है। इसके पक्ष में 102 और विपक्ष में 13 वोट पड़े। विधेयक के कानून बनने के बाद प्लेटफार्म्स के पास एज रिस्ट्रिक्शन लागू करने के तरीके पर काम करने के लिए एक वर्ष का समय होगा।

टिकटॉक, फेसबुक, स्नैप चैट, रेडिट और एक्स, इंस्टाग्राम आदि की यह जिम्मेदारी होगी कि वह ऐसे इंतजाम करे, जिससे बच्चे यहां अकाउंट नहीं बना पाएं और इसका उपयोग न करें। ऐसा करने में विफल रहने वाले प्लेटफार्म पर 33 मिलियन डालर यानि ढाई अरब रुपये से अधिक का जुर्माना लगा जाएगा।