टायर पंचर की दुकान पर ट्रक का टायर फटने से दुकानदार घायल हो गया। जिसकी इलाज के दौरान कोटा हॉस्पिटल में मौत हो गई। घटना कोटा बारां हाईवे नॉर्दन बायपास पर झालीपुरा के पास की है। मृतक दुकानदार अब्दुल रहीम (45) छावनी एकमिनार मस्जिद के पास रहने वाला था। शव को एमबीएस हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया है।

मना करने के बावजूद हवा भरता रहा ड्राइवर

दोस्त फारुख राणा ने बताया कि अब्दुल रहीम की झालीपुरा के पास टायर की दुकान है। अब्दुल का छोटा भाई भी दुकान पर बैठता है। आज सुबह 11 बजे करीब एक ट्रक दुकान के सामने आकर खड़ा हुआ। ट्रक ड्राइवर ने खुद ही टायर में हवा भर ली। अब्दुल ने ट्रक ड्राइवर को रोका। लेकिन, ड्राइवर ने टायर उतारकर खुद ही हवा भर ली। ड्राइवर दूसरा टायर लेने गया। उसी दौरान अब्दुल उठ कर हवा भरे टायर को चेक करने पहुंच गया। जैसे ही टायर चेक किया अचानक से धमाका हो गया।

चेहरे पर लगी थी गंभीर चोट

राणा ने बताया- अब्दुल के चेहरे पर गम्भीर चोट लगी। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। छोटा भाई भी दौड़ते हुए पहुंचा। गम्भीर घायल अब्दुल को इलाज के लिए कोटा लाया गया डॉक्टर ने चेक कर उसे मृत घोषित कर दिया। कैथून पुलिस को मामले की सूचना दी है। अब्दुल की तीन बेटियां है। जो राष्ट्रीय स्तर पर एथलेटिक्स इवेंट में भाग लेती है। तीन दिन बाद बेटियों को उड़ीसा खेलने जाना है। कैथून थाना सीआई संदीप ने बताया कि हवा भरते समय टायर फटने से दुकानदार की मौत की सूचना मिली है। शव एमबीएस हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में है। परिजनों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।