सीनियर विधायक और भजनलाल सरकार में कृषि एवं पंचायती राज विभाग के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी मीणा की आज अचानक तबियत खराब हो गई। इसके बाद उनके परिजन और स्टाफ के सदस्य उन्हें उपचार के लिए एसएमएस हॉस्पिटल लेकर आए। यहां उन्हें डॉक्टरों ने उपचार के लिए मेडिकल आईसीयू में भर्ती किया है।एसएमएस हॉस्पिटल प्रशासन के मुताबिक देर रात डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के पेट में दर्द,उल्टी, जलन और एसिडिटी की शिकायत थी। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए एसएमएस की इमरजेंसी में लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने विधायक को मेडिकल आईसीयू में भर्ती किया।डॉक्टरों के मुताबिक डॉ. मीणा को पहले भी इलाज चल रहा था। उन्हें जनरल मेडिसिन डिपार्टमेंट के सीनियर प्रोफेसर डॉक्टर सी.एल. नवल की यूनिट में भर्ती किया है। अब उनकी तबियत थोड़ी ठीक है। आज उनके इंवेस्टिगेशन करवाए जाएंगे।