अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एक बयान से कनाडा, मेक्सिको और चीन के करेंसी में गिरावट हो गई। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक मेक्सिको की करेंसी पेसो डॉलर के मुकाबले एक दिन में 1.18% कमजोर हुई है।वहीं, कनाडा की करेंसी कनाडाई डॉलर, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 1% कमजोर हुई है। कनाडा की करेंसी में मई 2020 के बाद सबसे बड़ी गिरावट है।चीन की करेंसी युआन पर इसका मामूली असर पड़ा है। युआन, डॉलर के मुकाबले 0.3% कमजोर हुई है।दरअसल ट्रम्प ने कहा ने कहा कि वे सत्ता में आने के बाद पहले ही दिन से कनाडा, मेक्सिको और चीन से आने वाले सभी सामानों पर भारी टैरिफ लगा देंगे। जब तक इन दोनों देशों से ड्रग्स और अवैध प्रवासियों का आना बंद नहीं होता वे इसे जारी रखेंगे।ट्रम्प ने सोमवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा था कि वे कनाडा और मेक्सिको पर 25% टैरिफ लगाएंगे। पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि कनाडा और मेक्सिको दोनों चाहें तो अवैध प्रवासियों और ड्रग्स सप्लाई पर आसानी से लगाम लगा सकते हैं। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी होगी।एक अलग पोस्ट में ट्रम्प ने कहा कि वे चीन पर कनाडा और मेक्सिको से 10% एक्स्ट्रा यानी कि 35% टैरिफ लगाएंगे। ट्रम्प ने कहा कि चीन अवैध रूप में भारी मात्रा में ड्रग्स भेज रहा है। उन्होंने चीन के सामने पहले भी यह मुद्दा उठाया था। तब चीनी अधिकारियों ने उनसे वादा किया था कि वे ड्रग डीलर को पकड़े जाने पर मौत की सजा का कानून बनाएंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।