राजस्थान में सफाई कर्मचारी भर्ती को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। अनुभव प्रमाण पत्र में ठेकेदार के शपथ पत्र को लेकर अब विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया है कि जयपुर में सफाई कर्मचारियों ने आज से कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। इसके साथ ही कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने जल्द हमारी मांगों को पूरा नहीं किया। प्रदेशभर में सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे।दरअसल, सरकार की ओर से सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख को 27 नवंबर तक बढ़ाया गया था। ऐसे में आवेदन करने वाले सफाई कर्मचारियों के पास अनुभव प्रमाण पत्र के साथ आवेदन करने के लिए महज एक दिन का समय बचा है। ठेकेदारों के जरिए बीट्स पर काम कर चुके कर्मचारियों से ईएसआई-पीएफ के दस्तावेज मांगे जा रहे हैं। इसके चलते उनके अनुभव प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं। इसको लेकर वाल्मीकि समाज से जुड़े सफाई कर्मचारियों ने एक बार फिर कार्य बहिष्कार करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही अधिकारियों पर पैसे लेकर फर्जी प्रमाण पत्र बनाने का आरोप भी लगाया है।