जिला गोपालन समिति की बैठक सोमवार को जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में गौ संरक्षण एवं संवर्धन निधि संशोधित नियम 2021 के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत पहला चरण (अप्रैल, मई,जून, जुलाई) के लिए 120 दिवस का 18 पात्र गौशालाओं के 2,49,14400 की राशि का अनुमोदन किया गया।
बैठक में जिला कलेक्टर ने गौशालाओं की व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अनुमोदित राशि से गौशालाओ में संधारित गोवंशों के लिए चारा, पानी एवं पालन पोषण की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि पंचायत समिति नंदी गौशाला के पांच तथा पशु आश्रय स्थल के 13 ग्राम पंचायतों से आवेदन प्राप्त हुए है, इनके संबंध में संबंधित विभाग से समन्वयक बनाकर कार्य किया जाए।
बैठक में सीईओ रवि वर्मा, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. रामलाल मीणा, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक महेश चंद शर्मा मौजूद रहे।