डिस्कॉम कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया सांकेतिक धरना
बूंदी। जयपुर डिस्कॉम कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले जिले भर मे कर्मचारियों ने सोमवार को कार्य बहिष्कार किया।
आंदोलन के तहत कर्मचारियों ने शहर और ग्रामीण उपखंड कार्यालय मे भी कार्य बहिष्कार के साथ एक दिवसीय सांकेतिक धरना भी दिया। कर्मचारी नेता रामचरण नागर ने बताया कि 6 सूत्रीय मांग पत्र में निजीकरण की प्रक्रिया रोकने, स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया रोकने, फायदे मे चल रहे प्रसारण और उत्पादन निगम में निजीकरण रोकने और ओ पी एस लागू करने की मांग शामिल है। कनिष्ठ अभियंता,,मंत्रालयिक कर्मचारी, तकनीकी कर्मचारी सहित सभी कर्मचारियों ने धरने पर जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हैं सहायक अभियंता शशिकांत जांगिड़ को ज्ञापन दिया।कर्मचारियों मे शहर मे जुलूस निकालकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया।