कोटा में नदी पार क्षेत्र में एक निजी वैवाहिक स्थल पर एक अनूठा वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विवाह समारोह में शादी वाले दिन वर पक्ष व वधू पक्ष के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। क्रिकेट मैच में वर पक्ष से कैप्टन डॉ विक्रम जैन की टीम एवं वधू पक्ष से विपुल जैन की टीमों के बीच 6-6 ओवर का मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें वर पक्ष की ओर से बाबेल फैमिली ने यह मुकाबला जीता।
सीनियर टैक्स एडवोकेट बीसी बाबेल ने बताया कि क्रिकेट मैच फ्रेंडली था और इस कार्यक्रम को आयोजित करने का कारण दोनों पक्षों को सुबह-सुबह हेल्थ के प्रति एनर्जेटिक करने के साथ-साथ शादी समारोह में भाग दौड़ के बीच हेल्थ के प्रति जागरूक करना था। अंत में वर पक्ष की तरफ से जितेंद्र जैन, दीपक जिंदाणी एवं निर्भय जैन द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई। इस मौके पर दूल्हा सीए प्रतीक बाबेल के साथ सीए कल्पेश जैन भी मौजूद थे।