चन्द्रावती में धुनेश्वर महादेव मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर निकाली कलश यात्रा - भारी तादाद में साधु-सतों व श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा में की शिरकत - आज प्राण प्रतिष्ठा के साथ होगा महाप्रसादी का कार्यक्रम आबूरोड (सिरोही)। समीपवर्ती चन्द्रावती में नदी किनारे स्थित धुनेश्वर महादेव मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर रविवार सुबह चन्द्रावती गांव में माताजी मंदिर से 108 कलश के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में भारी तादाद में श्रद्धालुओं ने वरघोड़ा व कलश यात्रा में भाग लिया। जिसमें महंत श्री श्री 1008 श्री राज शिव बापू महाराज के साथ भारी तादाद में साधु संतों ने शोभायात्रा में भाग लिया। जिसमें महाराज नारायणनाथ, सुगननाथ, महाराज ईश्वर गिरी, रामेश्वर दास, जीतू महाराज, परमेश्वरदास महाराज, राजेन्द्र गिरी, बनासकांठा मंडल के साधु-संत व आबू मंडल के महात्माओं ने यात्रा में भाग लिया। श्री पंचनामा जूना अखाड़ा 13 मढ़ी महंत देवेन्द्र गिरी राजघाट (यूपी) के सान्निध्य में कलश यात्रा के साथ ही मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू हो गया। 21 ब्राह्मण यज्ञ कर रहे हैं। करीब दस हजार श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। सोमवार को महाप्रसादी का कार्यक्रम होगा। ............................................................