कोटा. सांगोद थाना पुलिस द्वारा अवैध देशी कटटा सहित 1 आरोपी को पकड़ा व ऐरिया डोमीनेशन अभियान के तहत कार्यवाही करते हुये 1 स्थाई वारंटी व धारा 126,170 बीएनएस मे 4 जनों को गिरफतार किया। कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया की सांगोद पुलिस द्वारा अवैध हथियार के खिलाफ कार्यवाही व धरपकड करते हुए योगेन्द्र को मय अवैध एक देशी कट्टा तथा ऐरिया डोमीनेशन अभियान के तहत कार्यवाही करते हुये 1 स्थाई वारंटी व धारा 126, 170 बीएनएसएस मे 4 व्यक्तियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। सांगोद थानाधिकारी प्रहलाद के नेतृत्व में जिला डीएसटी टीम व थाने से विशेष टीमों का गठन कर पुराना बैसार रोड माल मोजा सांगोद से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।