भाजपा ने चुनाव में लहराया परचम- परसाई

- आबूरोड रेलवे स्टेशन के बाहर आतिशबाजी कर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने किया खुशी का इजहार

- परसाई ने कहा मोदी सरकार के सुशासन और विकास कार्यों को महाराष्ट्र की जनता ने देखा और पसंद किया

आबूरोड (सिरोही)। भाजपा आबूरोड नगर मंडल ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पार्टी की ऐतिहासिक जीत एवं राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में 7 में से 5 सीटों पर शानदार जीत का जश्न मनाते हुए आबूरोड रेलवे स्टेशन के बाहर आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। साथ ही एक-दूसरे का परस्पर मुंह मीठा करवा कर बधाई दी और शानदार चुनावी जीत को विजय उत्सव के रूप में मनाया

मंडल अध्यक्ष मनीष परसाई ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों ने यह साफ कर दिया है कि प्रदेश में फिर एक बार महायुति की सरकार बनने जा रही है। महायुति की आंधी के आगे महाविकास अघाड़ी कहीं नहीं टिकी और 288 में से सिर्फ 55 सीटें ही जुटा पाई। महायुति को 223 सीटें मिली हैं। महाराष्ट्र में एनडीए की सरकार बनने का श्रेय देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्रभाई मोदी को जाता है,जिनके सुशासन और विकास कार्यों को वहां की जनता ने देखा और पसंद किया। 

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और अजीत पवार तथा महायुति के नेता साथ में मिलकर इस ऐतिहासिक जीत के सूत्रधार बने।

आबूरोड नगरपालिका अध्यक्ष मगनदान चारण ने कहा कि राजस्थान की 7 में से 5 सीटें जीतकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौर के विश्वास और विकास पर जनता ने मोहर लगाई है और बता दिया है कि वह भाजपा के साथ है। चारण ने कहा कि मोदी का कद धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। यह शानदार जीत कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और कठोर परिश्रम से ही संभव हो पाई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के परिवारवाद एवं तुष्टीकरण की राजनीति को जनता ने पूरी तरह नकार दिया है।

इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष परसाई, नगरपालिका अध्यक्ष मगनदान चारण, वरिष्ठ नेता सुनील आचार्य, महामंत्री राधेश्याम शाक्य, दीपेश अग्रवाल, हरेन्द्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष दिनेश जैन, पार्षद राजेन्द्र गहलोत, दीपक कुमार, मुकेश मोदी, संजय कुमार, मोहन बंजारा, उपाध्यक्ष प्रेमसिंह लोधा, पूर्व महामंत्री गणेश आचार्य, नगर मंत्री मनीष सिंघल, दिनेश सिंघल, मीडिया प्रभारी पुलिन छंगाणी, जिगर आचार्य, पंकज कुमावत, विक्रम सिंह आदि उपस्थित रहे।

...........................................................