भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट कर दिया है। टीम ने पहली पारी के बाद 46 रन की बढ़त हासिल की। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में बिना नुकसान के 27 रन बना लिए हैं। टीम की कुल बढ़त 73 रन हो गई है। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल क्रीज पर हैं।पर्थ में चल रहे मुकाबले के दूसरे दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलिया ने 67/7 के स्कोर से खेलना शुरू किया और 37 रन बनाने में आखिरी 3 विकेट गंवा दिए। विकेटकीपर एलेक्स कैरी अपने पहले दिन के स्कोर में 2 रन ही जोड़ सके और कुल 21 रन बनाए, जबकि नाथन लायन ने 5 रन का योगदान दिया। मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 26 रन की पारी खेली।भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके। हर्षित राणा ने 3 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज को 2 विकेट मिले। मुकाबले के पहले दिन शुक्रवार को भारतीय टीम 150 रन पर ऑलआउट हो गई थी। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी।
पर्थ टेस्ट दूसरा दिन- ऑस्ट्रेलिया 104 रन पर ऑलआउट:बुमराह को 5, डेब्यू बॉलर हर्षित राणा को 3 विकेट; भारत की कुल बढ़त 50 पार
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/11/nerity_f758722a643e6b53ed74f084353f34ee.webp)