गूगल ने कथित तौर पर Google Pixel Tablet 2 टैबलेट को लॉन्च करने की प्लानिंग कैंसिल कर दी है। पहले कंपनी इसे लॉन्च करने की तैयारी कर रही थी लेकिन अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी ने इस टैब को लॉन्च करने की बजाय पिक्सल टैब 3 को पेश करने की तैयारी कर ली है। आइए जानते हैं इसके बारे में।
Google पहले Pixel Tablet 2 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा था, लेकिन अब एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने इस पर काम करना बंद कर दिया है। इसे 2023 में पेश किए टैबलेट के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किए जाने की उम्मीद की जा रही थी। आइए, जानते हैं कि गूगल ने इस प्रोजेक्ट को क्यों कैंसिल किया है।
Google Pixel Tablet 2
कुछ दिन पहले आई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गूगल पिक्सल टैबलेट 3 पर काम कर रहा है। जिसका कोडनेम 'Kiyomi' है। हालांकि लेटेस्ट रिपोर्ट इस बात का बिल्कुल खंडन करती है। जिसमें कहा गया है कि गूगल ने जिस टैबलेट को लॉन्च करने का प्लान कैंसिल किया है, वह Pixel Tablet 2 है। इस टैब के Tensor G4 चिप द्वारा संचालित होने की बात कही थी। अनुमान लगाया जा रहा था कि यह प्रोटोटाइप है और इसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि अब इन खबरों पर पूरी तरह से विराम लग गया है।
Pixel Tablet 3 के लॉन्च की उम्मीद
रिपोर्ट यह भी बताती है कि भले ही कंपनी ने इस टैबलेट को लॉन्च करने की प्लानिंग कैंसिल कर दी है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कंपनी कोई टैबलेट लॉन्च नहीं करेगी। गूगल Pixel Tablet 3 के अभी भी लॉन्च किए जाने की उम्मीदें हैं।Tensor G6 प्रोसेसर
इस मॉडल में Tensor G6 प्रोसेसर हो सकता है। इसमें एआई फीचर्स के होने की संभावना न के बराबर है। Pixel Tablet 3 को USB Type-C कंट्रोलर मिल सकता है, यह पोर्ट USB 3.2 के कम्पैटिबल होने के साथ-साथ डिस्प्ले पोर्ट आउटपुट सपोर्ट के साथ भी काम करता है।