बून्दी महोत्सव 2024 के तहत बूंदी उद्योग एवं हस्तशिल्प मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। गुरुवार को उद्योग एवं शिल्प ग्राम में प्रतिदिन आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्राइवेट स्कूल वेलफेयर सोसायटी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक सोसायटी प्राइवेट स्कूल वेलफेयर सोसायटी जिलाध्यक्ष कविता जैन ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या की मुख्य अतिथि एमएसीटी न्यायाधीश नीरजा दाधीच, विशिष्ठ अतिथि एडीजे विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश सरिता, इंटेक संयोजक राजकुमार दाधीच, सह संयोजक राजेन्द्र भारद्वाज, अध्यक्षता महाप्रबंधक उद्योग केन्द्र संजय भारद्वाज ने की।
सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम के दौरान 22 विद्यालयों के छात्र- छात्राओं ने 39 प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। इस दौरान छात्र- छात्राओं ने एकल गायन, समूह गायन, एकल नृत्य, समूह नृत्य, कविता पाठ, आदि प्रस्तुतियां दी। इस दौरान पुरूषोतम मंगल, विश्वनाथ भारद्वाज, जावेद अहमद, महेश वर्मा, जेम्स पर थाॅमस, हरीश तिवारी, अशोक जायसवाल, कैलाश जांगिड़, राजेश पब्बी, सीमा टेलर आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन लोकेश सुखवाल ने किया