पुलिस अधीक्षक बून्दी  राजेन्द्र कुमार मीणा एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बून्दी श्रीमति उमा शर्मा के सुपरविजन मे वृत्ताधिकारी के0पाटन श्री आशीष कुमार भार्गव के निर्देशन में श्री देवेश भारद्वाज पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना केशोराय पाटन एंव श्री भगवान सहाय पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सदर के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा, अवैध शराब की रोकथाम हेतू चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर के खिलाफ कार्यवाही करते हुये अवैध शराब से भरा कन्टेनर पकडकर 272 पेटी अवैध अग्रेजी शराब जप्त कर थाना के.पाटन पर प्रकरण संख्या 338/2024 धारा 19/54,57 एक्साईज एक्ट मे दर्ज कर मुल्जिम 1.सुरेश औड पुत्र श्री गैमा जी औड उम्र 32 साल निवासी देशन्तारी का वास झाब थाना झाब जिला जालौर राजस्थान को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है , मुल्जिम से पूछताछ जारी है ।