बिग बॉस फेम सना खान दोबारा मां बनने वाली हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी। प्रेग्नेंसी की खबर सामने आने के बाद से सना को उनके दोस्तों और फैंस से बधाइयां मिल रही हैं। बता दें, सना खान और उनके पति मुफ्ती अनस सईद पहले से एक बेटे के माता-पिता हैं। सना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की। वीडियो के कैप्शन में लिखा- 'अल्हम्दुलिल्लाह, या अल्लाह, मुझे अपनी (पावर) से एक अच्छी औलाद दें। बेशत आप ही दुआएं सुनने वाले हैं। ऐ मेरे अल्लाह, हमें हमारे पार्टनर और हमारे बच्चों में आंखों की शांति दे और हमें अल्लाह से डरने वाला बना दें।'बता दें, सना को 'बिल्लो रानी' डांस नंबर से पहचान मिली थी। वो सलमान खान के साथ 'जय हो' फिल्म में भी नजर आई थीं। इसके अलावा सना 'वजह तुम हो' और 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' में भी नजर आ चुकी हैं।