अपकमिंग Vivo S20 सीरीज चाइना में 28 नवंबर को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे एंट्री लेगी। इसमें कंपनी दो स्मार्टफोन लेकर आ रही है। लॉन्च से पहले कंपनी ने इनका डिजाइन रिवील कर दिया है। साथ ही इसके कुछ स्पेसिफिकेशन की डिटेल भी मिल चुकी है। सीरीज के दोनों फोन भारत और ग्लोबल मार्केट में V ब्रांडिंग के तहत लॉन्च हो सकते हैं।

Vivo ने अपनी अपकमिंग सीरीज Vivo S20 के डिजाइन और मेन स्पेसिफिकेशन का खुलासा करने के बाद लॉन्च डेट का एलान कर दिया है। इस सीरीज में कंपनी वीवो एस20 और वीवो एस20 प्रो स्मार्टफोन को लेकर आ रही है, जो वीवो एस19 और वीवो एस19 प्रो के सक्सेसर हैं। इन्हें मई में लॉन्च किया गया था। वीवो एस20 सीरीज के फोन चाइना में लॉन्च होने के बाद भारत और दूसरे मार्केट में V ब्रांडिंग के तहत लॉन्च हो सकते हैं।

Vivo S20 सीरीज लॉन्च डेट

Vivo ने आधिकारिक तौर पर वीबो पर पोस्ट किया है कि अपकमिंग वीवो एस20 सीरीज चाइना में 28 नवंबर को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे एंट्री लेगी। कंपनी इसके लिए होने वाले इवेंट को अपनी वेबसाइट पर स्ट्रीम करेगी।

एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन