भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है। शुक्रवार को मुकाबले का पहला दिन है और दूसरा सेशन जारी है।टीम इंडिया ने पहली पारी में 71 रन बनाने में 5 विकेट गंवा दिए हैं। ऋषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर नाबाद हैं।ध्रुव जुरेल (11 रन) मिचेल मार्श की बॉल पर मार्नस लाबुशेन को कैच थमा बैठे। केएल राहुल (26 रन) और यशस्वी जायसवाल (शून्य) को मिचेल स्टार्क ने आउट किया। जबकि जोश हेजलवुड ने विराट कोहली (5 रन) और देवदत्त पडिक्कल (शून्य) के विकेट लिए।
BGT में भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट:59 रन पर इंडिया की आधी टीम पवेलियन लौटी; मार्श ने ध्रुव जरेल को आउट किया
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/11/nerity_2f316278e4cc5d9314337666fd0cf934.webp)