एक सप्ताह बाद खाद विक्रय लाइसेंस बनाने पर बनी सहमति ,ग्रामीणों ने जड़ा था सहकारी पर ताला
बूंदी देईखेड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति के संचालक मंडल की बैठक में एक सफ्ताह में लाइसेंस बना कर खाद विक्रय करने के निर्णय पर ग्रामीणों ने बुधवार दोपहर को सहकारी समिति पर जड़ा ताला खोल दिया और आंदोलन को स्थगित किया पूर्व घोषित एजेंडे के अनुसार सहकारी अध्यक्ष भवरलाल मीणा की अध्यक्षता में संचालक मंडल की बैठक शुरू हुई जिसमें संचालक दिनेश व्यास ने समिति के व्यवस्थापक कमल कुमार मीणा के नाम से खाद विक्रय के लिये लाइसेंस बनवाने के लिये पस्ताव रखा जिस पर उपाध्यक्ष किशन गोपाल बेरवा के अनुमोदन के बाद सर्व सम्मति से पारित कर एक सफ्ताह मे अमल में लाने का निर्णय किया गया जिसे पढ़ सुनाने के बाद ग्रामीणों व संचालक मंडल के सदस्यों ने समिति कार्यालय पर लगाये ताले को खोला इस दौरान ग्रामीण भेरू लाल मीणा संजय मीणा लेखराज मीणा धनराज मीणा महावीर मीणा जुगराज मीणा आदि मौजूद रहे।
खुले में हुई संचालक मंडल की बैठक
ग्रामीणों द्वारा सहकारी समिति में खाद विक्रय का लाइसेंस नही होने से आक्रोशित ग्रामीणों बुधवार दोपहर का ताला जड़ने संचालन मण्डल की बैठक को खुले में आयोजित करना पड़ा उसमे निर्णय होने पर ही ग्रामीणों ने ताला खोला बैठक में अध्यक्ष भवरलाल मीणा उपाध्यक्ष किशनगोपाल बेरवा संचालक मंडल सदस्य दिनेश व्यास छगन सिंह रामगोपाल राठौर वेद विहारी मीणा सुरेश मीणा बनवारी मीणा ने भाग लिया।