जिला स्वच्छ भारत मिशन व जेजेएम जिला स्तरीय समिति की संयुक्त बैठक संपन्न
बैठक में जिला कलेक्टर ने किया  ‘हमारा शौचालय हमारा सम्‍मान’ अभियान का शुभारंभ

बूंदी। जिला स्वच्छ भारत मिशन की कार्यकारी परिषद अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन, जेजेएम एवं जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की जिला स्तरीय समिति की संयुक्त बैठक मंगलवार को जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें जिला कलेक्टर ने विश्‍व शौचालय दिवस के उपलक्ष्य हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान का शुभारंभ किया। यह अभियान आगामी 10 दिसंबर तक जारी रहेगा।
                 बैठक में जिला कलेक्टर ने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि पाइप लाइन के लिए खोदी गई सड़कों की मरम्मत समय पर हो। विद्यालय, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केन्द्रों में जल कनेक्शन के लिए गठित ब्‍लॉक स्‍तरीय कमेटी बैठक प्रतिमाह हो। स्वच्छ भारत मिशन व जल जीवन मिशन के सभी लाइन विभागों बेहतर समन्वय के साथ कार्य में प्रगति लाएं।  उन्होंने निर्देश दिए कि मरम्मत, नवीनीकरण से विद्यालयों में पिंक टॉयलेट की शीघ्र मरम्मत हो। जिन राजकीय विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्र, पुलिस थाने एवं ग्राम पंचायत भवन जिनमें शौचालय का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है, वहां निर्माण पूर्ण कर उपयोग के लिए पानी की व्यवस्था कराई जाए।  
             उन्होंने  विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंचायतों में कचरा निस्तारण के लिए कचरा संग्रहण केन्द्र (आरआरसी) के निर्माण कार्य में प्रगति लाई जाए। साथ ही जिन पंचायतों से प्रस्ताव नहीं मिले है, उन पर विशेष ध्‍यान देकर प्रस्‍ताव लिए जाए। साथ ही निर्माण स्‍वीकृतियां शीघ्र जारी की जाए। उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं की अधिक संख्या वाले विद्यालयों में आवश्यकता अनुसार सामुदायिक स्वच्छता काम्‍पलेक्‍स स्वीकृत कर निर्माण करवाया जाए।
           उन्होंने निर्देश दिए कि सभी गांवों में डीपीआर में लिए गए तरल कचरा प्रबंधन एवं ठोस कचरा प्रबंधन के समस्‍त कार्य पूर्ण करवाकर मॉडल ओडीएफ प्लस घोषित करवाया जावे।  प्रत्येक ग्राम पंचायत को मॉडल ओडीएफ प्लस ग्राम पंचायत बनाकर प्रत्यक्ष स्वच्छता प्रदर्शित कर बेहतरीन ग्राम पंचायत बनाया जावे। मॉडल ओडीएफ प्लस घोषित ग्रामों का भौतिक सत्यापन करवाकर रिपोर्ट भिजवाई जाए।  
        उन्होंने निर्देश दिए कि हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान के तहत तिथि वार पंचायत, ब्लॉक, जिला स्तर पर गतिविधियां आयोजित करवाई जाए। सामुदायिक स्वच्छता काम्‍पलेक्‍स, पिंक टॉयलेट विद्यालय एवं व्यक्तिगत शौचालय को क्रियाशील बनाया जावे,। क्रियाशील शौचालयो में से बेहतरीन शौचालय का चयन कर सम्मानित किया जावे, जिसमें प्रथम 3 को जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर सम्मानित किया जावे।
    बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार शर्मा, अधिशासी अभियंता प्रोजेक्ट मनीष भटट, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ओपी सामर, अधिशाषी अभियंता जिला परिषद प्रियव्रत सिंह, स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक समन्वयक निजामुद्दीन, विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।