पंजाब में आज 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी। इन सीटों में बरनाला, गुरदासपुर जिले की डेरा बाबा नानक, होशियारपुर की चब्बेवाल और मुक्तसर की गिद्दड़बाहा सीट शामिल हैं। यहां 2022 में विधायक चुने गए नेताओं के सांसद चुने जाने के बाद सीटें खाली हो गईं थी।इसी बीच डेरा बाबा नानक में कांग्रेस और AAP समर्थकों में वोटिंग को लेकर झड़प हो गई। उन्हें शांत कराने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची। कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आरोप लगाया है कि पंजाब की AAP सरकार गुंडागर्दी कर रही है।