जयपुर की ICFAI यूनिवसिर्टी के स्पोट्‌र्स प्रोग्राम में मंगलवार दोपहर एक युवती से मामूली कहासुनी में झगड़ा हो गया। युवती के सपोर्ट में बाहर से आए 20-30 युवकों ने यूनिवसिर्टी कैंपस में घुसकर तोड़फोड़ की। लाठी-डंडों से लैस होकर आए बाहरी युवकों ने कॉलेज स्टूडेंट्स पर हमला कर दिया। इस दौरान चाकू लगने से कॉलेज का एक स्टूडेंट घायल हो गया।घटना की सूचना मिलने पर कानोता थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने यूनिवसिर्टी कैंपस में तोड़फोड़ व स्टूडेंट्स पर हमला करने आए करीब 8 युवकों को पकड़ लिया है। फरार हमलावरों की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही है।जानकारी के मुताबिक, आगरा रोड प्रेम नगर में ICFAI यूनिवसिर्टी में मंगलवार दोपहर करीब 4 बजे स्पोट्‌र्स प्रोग्राम के दौरान कॉलेज में मौजूद एक छात्रा वीडियो कॉल पर बात कर रही थी। छात्रा के वीडियो कॉल पर प्रोग्राम दिखाने के दौरान वहां मौजूद एक स्टूडेंट ने उसकी ओर हाथ दिखाकर हेलो किया। इससे छात्रा भड़क गई और युवक से कहासुनी हो गई। मामूली बात को लेकर कहासुनी ने देखते ही देखते झगड़े का रूप ले लिया।