Delhi NCR में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है जिससे वाहन चलाने में परेशानी हो रही है। अगर आप भी Smog के बीच कार चला रहे हैं तो कुछ बातों का ध्‍यान रखना काफी जरूरी हो जाता है। ऐसा न करने पर प्रदूषण के कारण स्‍वास्‍थ्‍य पर बुरा असर हो सकता है। Smog के बीच किन बातों का ध्‍यान रखकर गाड़ी चलाएं। आइए जानते हैं।

उत्‍तर भारत सहित Delhi NCR में प्रदूषण के कारण बाहर निकलने में काफी परेशानी हो रही है। AQI का स्‍तर भी लगातार खराब हो रहा है। जिस कारण वाहन चलाने पर भी समस्‍या हो रही है। किन बातों का ध्‍यान रखते हुए Smog के बीच भी बिना परेशानी गाड़ी को चलाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

खिड़की खोलकर न चलाएं कार

अक्‍सर कई लोग कार चलाते हुए खिड़कियों को खोलकर सफर करते हैं। लेकिन अगर आप Delhi NCR में रहते हैं और इस तरह गाड़ी चलाते हैं तो ऐसा करना आपको जल्‍दी बीमार बना सकता है। Delhi NCR में इन दिनों प्रदूषण का स्‍तर काफी ज्‍यादा हो गया है और Smog के कारण सांंस लेते हुए कई हानिकारक कण शरीर में पहुंचते हैं। गाड़ी की खिड़कियां खुली होने पर प्र‍दूषित कण तेजी से शरीर में जाते हैं। इसलिए कोशिश करें कि गाड़ी चलाते हुए खिड़कियों को खुला न रखें।