'बिग बॉस 18' में वाइल्ड कार्ड एंट्री के साथ एडिन रोज हंगामा मचाने को तैयार हैं। बता दें, एडिन एक मॉडल, एक्ट्रेस और डांसर हैं, जो दुबई में पली-बढ़ी और इंटरनेशनल परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं।

वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। जब एडिन से पूछा कि शो के लिए अप्रोच होने पर उनका पहला रिएक्शन क्या था, तो उन्होंने कहा, 'सच में, पहले मुझे विश्वास ही नहीं हुआ। इंडस्ट्री में मैंने नाम बनाने की कोशिश की है, और इंटरनेशनल लेवल पर पहचान बनाई है। पर 'बिग बॉस' से बड़ा प्लेटफॉर्म भारत में और कोई नहीं है। जब मुझे शो के लिए अप्रोच किया गया तो मैं बहुत एक्साइटेड थी। ये मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है।' शो का प्रीमियर हुए करीब डेढ़ महीने हो चुके है। एडिन की मानें तो शो की असली पहचान इस सीजन में गायब है। उन्होंने कहा, 'मैंने एपिसोड्स फॉलो किए हैं। मुझे ये दिखा कि कई कंटेस्टेंट्स इसे वैकेशन की तरह ले रहे हैं। उन्होंने अपने कंफर्ट जोन बना लिए हैं और वहीं बने हुए हैं। इतने बड़े शो में आने के बाद भी, ज्यादातर लोग अपनी राय खुलकर नहीं रखते। वो या तो किसी कोने में गॉसिप करते हैं या फुसफुसाते हैं। मुझे लगता है, इस शो की असली पहचान जो बहस और तकरार में है, वो इस सीजन में कहीं गायब है।'