Oppo Reno 13 सीरीज की लॉन्च डेट चाइनीज मार्केट के लिए कन्फर्म हो चुकी है। इसे कंपनी 25 नवंबर को लॉन्च करने वाली है। इसे इसी साल मई में लॉन्च किए गए रेनो 12 लाइनअप के सक्सेसर के तौर पर लाया जा रहा है। रेनो 13 प्रो अपकमिंग डाइमेंशन 8350 चिपसेट वाला पहला फोन होगा। इसमें फास्ट चार्जिंग वाली बड़ी बैटरी मिलेगी।
Oppo अपनी Reno 13 सीरीज पर काम कर रहा है। इसे Reno 12 लाइन-अप के सक्सेसर के तौर पर लाया जा रहा है। जिसे इसी साल मई में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने अब चाइनीज मार्केट के लिए अपकमिंग सीरीज की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है। साथ ही सीरीज के प्रोसेसर की डिटेल गीकबेंच बेंचमार्किंग पर सामने आ चुकी है।
ओप्पो रेनो 13 सीरीज लॉन्च डेट
ओप्पो के अपकमिंग लॉन्च इवेंट में पैड 3 टैबलेट और एन्को आर3 प्रो TWS ईयरबड्स के भी पेश किए जाने की उम्मीद है। कंपनी पैड 3 के डिजाइन, कलर ऑप्शन और कॉन्फिगरेशन का पहले ही खुलासा कर चुकी है, लेकिन रेनो 13 लाइनअप के बारे में अभी कुछ भी नहीं बताया है। बता दें ओप्पो रेनो सीरीज 25 नवंबर को चाइना एंट्री करने वाली है।
हालांकि, रेनो 13 सीरीज चीन में कई ऑनलाइन चैनलों के माध्यम से ब्लाइंड प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। रिपोर्ट से पता चलता है कि इस महीने के अंत तक देश में लॉन्च होने वाली हॉनर 300 सीरीज और वीवो एस20 लाइनअप, रेनो 13 लाइनअप के साथ मुकाबला करेंगे।