हाड़ौती के सतरंगी पर्यटन पर्व बूंदी महोत्सव-2024 का आगाज सोमवार को गढ़़ पैलेस में सुबह साढ़े आठ बजे गणेश पूजन एवं ध्वजारोहण के साथ होगा। महोत्‍सव के दौरान आयोजित विविध सांस्कृतिक व मनोरंजक कार्यक्रम आमजन, देशी-विदेशी सैलानियों के लिए आकर्षण का केन्‍द्र रहेंगे। बूंदी महोत्सव के तहत 18 से 20 नवंबर तक ’लोक संस्कृति के रंग जिलेभर में बिखरेंगे। इस दौरान जिलेभर में विविध रंगारंग मनोहारी कार्यक्रम आयोजित होंगे। 

महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृखंला में पहले दिन 18 नवंबर को सुबह 8.30 बजे गढ गणेश की पूजा अर्चना व झंडारोहण से कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। इसके बाद सुबह 9 बजे गढ़ पैलेस से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। महोत्सव में लोक कलाकार, पारम्‍परिक वेशभूषा में विभिन्‍न धर्म, सम्‍प्रदाय महिला पुरूष, ऊंट, घोडे शामिल रहेंगे, जो सभी के मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगी। शोभायात्रा का मार्ग में जगह जगह जोरदार शहरवासियों की ओर से स्‍वागत किया जाएगा। शोभायात्रा खेल संकुल पर सम्पन्न होगी। यहां पर सुबह 11 बजे से विविध परम्परागत प्रतियोगिताएं होंगी। इसके तहत रस्सा कसी, मूंछ, साफा बांधना, पणिहारी दौड़ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। वहीं शाम 6 बजे नवलसागर झील में दीपदान कार्यक्रम भी होगा। कार्यक्रमों की श्रृंखला में शाम 7.30 बजे नवल सागर किनारे स्थित पार्क में बेस्‍ट ऑफ इंडिया सांस्‍कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 

 बूंदी महोत्सव के दूसरे दिन 19 नवंबर को भी लोकानुरंजन कार्यक्रमों का दौर जारी रहेगा। इसके तहत सुबह 9 बजे गढ पैलेस से सुखमहल तक हैरीटेज वॉक निकाली जाएगी। सुबह 10.30 बजे सुखमहल में कैनवास पेटिंग तथा देशी विदेशी पर्यटकों के लिए मान मनुहार का आयोजन किया जाएगा। इसमें देशी विदेशी पावणों की देशी पकवानों से मान मनुहार की जाएगी। शाम 7 बजे नवल सागर पार्क में आतिशबाजी तथा शाम 7.30 बजे सिने संध्‍या का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रमों की कडी में 20 नवंबर को सुबह 7 बजे सुखमहल से टाईगर हिल तक नेचर वॉक का आयोजन होगा। इसके बाद सुबह 10 बजे पर्यटक स्‍वागत केन्‍द्र से ठीकरदा गांव तक देशी विदेशी पर्यटकों की विलेज सफारी का कार्यक्रम रहेगा। इसके अलावा सुबह 10 से शाम 5 बजे तक सुखमहल में कैनवास पेटिंग प्रदर्शनी लगाई जाएगी तथा अपरान्‍ह 3 बजे कुंभा स्‍टेडियम में शिल्‍पग्राम व बूंदी उद्योग एवं हस्‍तशिल्‍प मेला का शुभारंभ होगा। इसी तरह शाम 7 बजे उद्योग मेला मंच पर बूंदी टेलेंट शो का आयोजन भी किया जाएगा।

 बून्दी महोत्सव के अवसर पर 18 से 20 नवम्बर बून्दी शहर के प्रमुख पर्यटक स्थलों पर लोक कलाकारों द्वारा सुबह 10 से अपरान्‍ह 3 बजे तक प्रस्तुतियां दी जाएगी। बूंदी महोत्सव के तहत जिले के उपखण्ड मुख्यालयों सहित अन्य स्थानों पर उत्सवी रंग देखने को मिलेंगे। इसके तहत 18 नवम्बर को इन्द्रगढ़ एवं तालेड़ा में, 19 को लाखेरी एवं नैनवां एवं 20 को हिण्डोली एवं के.पाटन में प्रस्तुतियां दी जाएगी।

जिला कलक्‍टर ने दिया तैयारियों को अंतिम रूप 

 बूंदी महोत्‍सव-2024 के भव्‍य आयोजन को लेकर की गई तैयारियों को रविवार को जिला कलक्‍टर अक्षय गोदारा ने बैठक लेकर अंतिम रूप दिया। बैठक के दौरान जिला कलक्‍टर ने शोभायात्रा मार्ग में की गई व्‍यवस्‍थाओं की जानकारी ली और निर्देश दिए दिए कि मार्ग में बिजली के ढीले तार नहीं हो और सुरक्षा व्‍यवस्‍था के सभी इंतजाम रखे जाए। विद्य़ुत विभाग की टीम भी मौके पर माजूद रहे। 

 उन्‍होंने आयोजन से जुडे अधिकारियों को निर्देश दिए कि शोभायात्रा मार्ग की सडको पर निराश्रित पशु नहीं रहे इसके समुचित प्रबंध किए जाए। उन्‍होंने कहा कि नवल सागर में दीपदान कार्यक्रम में आने वाले शहरवासियों के लिए पार्किंग, मोबाइल टॉयलेट, पेयजल सहित अन्‍य सभी व्‍यवस्‍था रहे। कार्यक्रम स्‍थल पर अग्निशमन की व्‍यवस्‍था रहे। दीपदान के दौरान एसडीआरएफ तथा मेडीकल विभाग की टीम भी उपलब्‍ध रहे। 

उन्‍होंने शिक्षा व आईसीडीएस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बेहतर समन्‍वय से कार्य करें और दीपदान कार्यक्रम में आमजन की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित कराएं। उन्‍होंने निर्देश दिए कि आयोजन के दौरान ट्राफिक डायवर्ट करने संबंधी सूचना आमजन को दी जाए। उन्‍होंने डीएफओ को निर्देश दिए कि 20 नवंबर को जैतसागर झील में सुबह 9 बजे से वोटिंग की शुरूआत होगी। इसके लिए सभी आवश्‍यक तैयारी पूरी कर ली जाए। उन्‍होंने कहा कि नए नेचर रूट भी बनाए जाए।  

*कार्यक्रम स्‍थलों का लिया जायजा* 

जिला कलक्‍टर अक्षय गोदारा ने रविवार को बूंदी महोत्‍सव के दौरान होने वाले आयोजन को लेकर की गई तैयारियों का कार्यक्रम स्‍थल पर पहुंचकर जायजा लिया। उन्‍होंने नवल सागर झील, पार्क, कुंभा स्‍टेडियम में की गई व्‍यवस्‍थाओं का अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्‍यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्‍होंने निर्देश दिए कि उद्योग मेले में नियंत्रण कक्ष बनाया जाए। साथ ही विभिन्‍न विभागों की ओर से अपनी स्‍टॉल्‍स लगाई जाए। साथ ही नवल सागर पार्क में एक अतिरिक्‍त एलईडी भी लगवाई जाए।