बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा है कि आजादी से पहले भी कांग्रेस ने देश को बांटने का काम किया। आजादी के बाद भी धार्मिक आधार पर बांटने का काम कर रही है, तुष्टीकरण कर रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की 140 करोड़ जनता को अपना परिवार मानते हैं। उन्होंने कहा- एक हैं तो सेफ हैं। इसमें कहां दिक्कत है। मुझे तो समझ में नहीं आता, उन लोगों को एतराज क्यों है।उन्होंने कहा- दूसरी बात 'बटेंगे तो कटेंगे' के नारे में बटने का मतलब है कि फूट रहेगी तो निश्चित रूप से नुकसान होना ही है। इस बात को समझने की जरूरत है। कोई किस बात को किस नजर से देखता है। नजरिया सबका अलग-अलग है। हमारा बहुत साफ है। एक रहो, देश की एकता में ही हम सब मजबूत रहेंगे और सुरक्षित रहेंगे.
मदन राठौड़ ने कहा- मुझे अशोक गहलोत से कहना है कि जयपुर में एक वर्ग विशेष के मौलवी, जिसने अशोक गहलोत की मौजूदगी में कह दिया था कि हम लोग अगर सड़क पर आ गए तो आपकी रूह कांप जाएगी। यह कैसे अशोक गहलोत ने बर्दाश्त कर लिया। तुरंत उठकर क्यों नहीं चल दिए। सुन रहे थे तो क्या सहमति जाहिर कर रहे थे। वे तब क्यों नहीं बोलते हैं।जब कोई कहे कि 15 मिनट पुलिस को हटा लो हम सलटा लेंगे। इन बयानों पर वह कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं। हम कह रहे हैं कि एक रहोगे तो सेफ रहोगे। उस पर ऐतराज है। क्या उन्हें एक रहने में दिक्कत है क्या? किसी भी राजनेता को इस तरह की बात कहना, मैं समझता हूं कि शोभा नहीं देता है।अगर वो कहते है कि पढ़ोगे तो बढ़ोगे। इस तरह के नारे के लिए कौन मना कर रहा है। हम तो उनके नारे को स्वीकार कर रहे हैं। आपने क्यों एक रहोगे सेफ रहोगे पर एतराज किया। यह आपकी कौनसी मानसिकता को दर्शाता हैं।