राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय बून्दी के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार गाइड द्वितीय अभिशंषा का मुख्य परिक्षक श्रीमति मधु कुमारी सी.ओ. गाइड बून्दी के सानिध्य में संचालित राज्य पुरस्कार गाइड अभिशंषा शिविर का विधिवत रूप से ध्वजारोहण कर शिविर का शुभारंभ किया गया। मुख्य परिक्षक सी.ओ. गाइड ने राज्य पुरस्कार से सम्बधित सभी योग्यताओं एवं अर्हताओं के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए अभिशंषा शिविर से सम्बधिंत सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गयी। बून्दी जिले से लगभग 84 गाइड भाग ले रही है।
ध्वजारोहण के पश्चात् गाइड केप्टिन श्रीमती उम्मे हबीबा ने प्रार्थना, नियम, प्रतिज्ञा व झण्डागीत के विषय में प्रशिक्षण देकर सभी गाइड को परीक्षा हेतु तैयार किया गया। इसके बाद गाइड केप्टिन श्रीमती सावित्री शर्मा ने सभी गाइड को शिविर के नियमों की जानकारी दी राज्यपाल परीक्षा के नियम व निर्देशों की जानकारी गाइड को दी गई स्टाफ ने शिविर में नियम ,प्रतिज्ञा ,झंडा गीत ,ऐस्टीमेशन, दिशा ज्ञान, फर्स्ट एड,पायनियरिंग प्रोजेक्ट झंडा राष्ट्रगान , राज्य पुरस्कार दक्षता बैज आदि विषयों का लिखित व प्रायोगिक परीक्षाएं ली गई राज्यपाल अवार्ड परीक्षा में रा उ मा वि माटून्दा , स्वामी विवेकानंद राजकीय विद्यालय लाखेरी, रा उ मा वि उलेडा,रा उ मा वि भेरूपुरा ओझा, रा उ मा वि बूंदी, राजकीय महारानी विद्यालय, रा उ मा वि पिपलिया , रघुनाथ अकैडमी बूंदी से गाइड परीक्षा में शामिल हुई
शिविर में सभी स्टॉफ काउंसलर सावित्री शर्मा, उम्मे हबीबा,भाग्य श्री सामरिया, मीना बैरवा ,समरीन नाज अंसारी , प्रीति शर्माआदि सहयोग कर रहे है।