राजस्थान के देवली-उनियारा (टोंक) में एसडीएम के थप्पड़कांड विवाद के बाद समरावता गांव में तीसरे दिन भी तनाव जारी है। घटना के बाद जिला कलेक्टर डॉ सौम्या झा का पहला बयान सामने आया है।इधर, नरेश मीणा को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए निवाई कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेश दिया।कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने जयपुर में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म से बात की। इस दौरान ग्रामीण भी मौजूद थे।जिला कलेक्टर ने बताया- उन्होंने समरावता गांव में ग्रामीणों से कहा कि आचार संहिता के सभी मांगें पूरी होंगी। उन्होंने कहा कि बुधवार को हुए विवाद से पहले उन्होंने नरेश मीणा को 6 बार कॉल किया था, लेकिन उन्होंने बात नहीं की।जिला कलेक्टर के साथ एसपी विकास सांगवान भी मौजूद थे। दोनों अधिकारियों ने गांव का जायजा भी लिया। वहीं, टोंक के निवाई में दोपहर तीन बजे नरेश मीणा की कोर्ट में पेशी होगी। इस बीच पुलिस ने टोंक, निवाई, देवली, उनियारा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। यहां 4 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है।जयपुर में दो दिन से हड़ताल कर रहे RAS एसोसिएशन के मेंबर्स ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद हड़ताल खत्म कर दी है। एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर खराड़ी ने इसकी जानकारी दी।