X के मालिक एलन मस्क ने अमेरिकी चुनावों के दौरान खुलकर डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया था। इसकी वजह से काफी लोगों ने X को छोड़ दिया था। इस बीच जैक डोर्सी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ब्लूस्काई के यूजर्स की संख्या सितम्बर के लगभग 9 मिलियन से बढ़कर 15 मिलियन को पार कर गई है। इस प्लेटफॉर्म पर नए यूजर्स में से ज्यादातर यूजर्स अमेरिका कनाडा और ब्रिटेन से हैं।

 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Bluesky को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद से 10 लाख से ज्यादा नए यूजर्स मिले हैं। आपको बता दें कि X के मालिक एलन मस्क ने अमेरिकी चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप का खुलकर समर्थन किया था। ऐसे में काफी नाखुश लोगों ने इस प्लेटफॉर्म को छोड़ दिया और दूसरी जगह पलायन करना शुरू कर दिया। इसका फायदा Bluesky को होता दिखाई दे रहा है। माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट Bluesky ने बुधवार को बताया कि उसके यूजर्स की संख्या 15 मिलियन को पार कर गई है, जो सितम्बर में लगभग 9 मिलियन थी। गौर करने वाली बात ये है कि द गार्डियन जैसे मीडिया संस्थान ने भी X कंटेंट पोस्ट नहीं करने की बात कही है।

ट्विटर के फाउंडर ने की थी शुरुआत
 
ब्लूस्काई की शुरुआत 2019 में ट्विटर के संस्थापक जैक डोर्सी द्वारा की गई थी। मस्क के नेतृत्व में X के दक्षिणपंथी रूख से नाखुश वामपंथी यूजर्स के लिए ब्लूस्काई एक शरणस्थल के तौर पर लोकप्रिय हुआ है। अल जज़ीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ ब्लूस्काई यूजर्स ने प्लेटफॉर्म पर आने के कारणों के तौर पर मस्क के अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ गठबंधन और X पर हेट कंटेंट बढ़ने का हवाला दिया है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लूस्काई पर नए यूजर्स में से ज्यादातर यूजर्स अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन से हैं।