बाड़मेर, 14 नवंबर। संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह और जिला कलक्टर टीना डाबी ने गुरूवार को जिला कलेक्ट्रेट में 5 स्वतंत्र हथकरघा स्वतंत्र बनुकरों को जिला स्तरीय बुनकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले बनुकरों में श्रीमती ओमति देवी को प्रथम पुरस्कार के रूप में 5100 रूपए और प्रशस्ति पुरस्कार प्रदान किया। इसी तरह को खेताराम को द्वितीय पुरस्कार के रूप में 3100 रूपए और प्रशस्ति पत्र, तृतीय पुरस्कार के रूप में श्री प्रुभराम को 2100 रूपए और प्रशस्ति पत्र, सांत्वना पुरस्कार के रूप में श्रीमती राधादेवी और गोपाराम को 1100 रूपए और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।